कुछ इस तरह Tech कंपनिया ने बनाया April Fool

कुछ इस तरह Tech कंपनिया ने बनाया April Fool

आज अप्रैल फूल दिवस है,  लेकिन यह सिर्फ हमारे दोस्तों के लिए नहीं है, जो हमें अप्रैल फुल बनाने की योजना बना सकते है.  Tech कंपनियां भी अपने ग्राहकों को एक बड़े पैमाने पर अप्रैल बनाने के आश्चर्यचकित कर सकती हैं. आज इस आर्टिकल में टेक कंपनिया जेसे की जिओ, गूगल और OnePlus ने केसे अप्रैल फुल बनाया वो बताऊंगा.
Image credit:-Jio Care
सबसे पहले जिओ कंपनी ने ऐसे सबको बनाया अप्रैल फुल, जिओ ने कहा की अब किसीको भी अपने साथ मोबाइल चार्जर या पॉवर बैंक साथ में रखने की जरुरत नहीं हैं क्योकि जिओ अपने नेटवर्क के जरिये सब का फ़ोन आटोमेटिक चार्ज कर देगा और इस टेक्नोलॉजी का नाम हैं Jio Juice.
Image credit:-thenextweb.com

OnePlus ने कुछ इस तरह बनाया अप्रैल फुल, OnePlus के सह-संस्थापक Carl Pei ने हमें एक वीडियो के साथ परेशान किया जिसमें उन्होंने cryptocurrency के क्षेत्र में कहा, "PeiCoin एक पीअर-टू-पीयर डिजिटल currency है, जो विशेष रूप से OnePlus उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है. फ़ंक्शन में मजबूत, लेकिन उपयोग करने में सरल, PeiCoin OnePlus उपयोगकर्ताओं को cryptocurrency की दुनिया में आसान पहुंच प्रदान करता है.”

Image credit:-google.com
Google ने भी सबके साथ कुछ इस तरह मजाक किया. कभी आपकी वेबसाइट को Google सर्च रैंकिंग में फर्स्ट लाना चाहते है? Google Shrine आपके सभी दुःखों को हल करेगी. इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप बहोत सारे व्यू पा सकते है.
Image credit:-Pindrop.com
फ़िंगरप्रिंट, आईरिस स्कैनर, और फेस अनलॉक ये सब एंड्रॉइड मार्केट में पुराने फीचर्स हो गए. अब मार्किट में tongueprinting आ गया है जिसकी मदद से आप अपनी जीभ से अनलॉक कर सकते है. हे ना सबसे मज़ेदार मजाक. ये अच्छा लगा तो लाइक करे.

Article पसंद आया तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करे.

Tag:April Fools, Jio Juice,Oneplus, Google


Likes

Total Pageviews