क्या आपको Vivo Y71 लेना चाहिए या नहीं?
इस आर्टिकल में आपको पहले Vivo Y71 के स्पेसिफिकेशन बताऊंगा और उसके बाद आपको ये फ़ोन लेना चाहिए या नहीं उसका जवाब दूंगा.
Specification:-
Vivo Y71 में 6 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो का एचडीप्लस 'फुलव्यू' डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में सबसे खास बात इसका फेस अनलॉक फीचर है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट पर ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. Y71 में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. और सेल्फी कैमरा, जो 5 मेगापिक्सेल का है. इसमें AI ब्यूटी फीचर है. जो आपकी उम्र, जेंडर और सिकन टोन की पहचान करने में काबिल है. आप फेस ऐक्सेस फीचर के जरिए स्क्रीन की ओर देखकर इसका फोन का वॉल्यूम भी कम ज्यादा कर सकते हैं. फ़ोन में 3 GB की रेम और इंटरनल स्टोरेज 16GB की है. इसमें Fun Touch OS 5.0 के साथ में एंड्राइड लेटेस्ट वर्ज़न ओरेओ 8.1 होगा. Y71 में 3360 बैटरी mAh की है.
![]() |
| Image credit:- themobileindian.com |
भारत में Vivo Y71 की कीमत 10,990 रुपये है. यह स्मार्टफोन 14 अप्रैल से सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर बिकने लगेगा. फ़ोन गोल्ड, मेट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.
क्या आपको Vivo Y71 लेना चाहिए?
दोस्तो अगर आप ये सोचते हो कि ऐसा फ़ोन होना चाहिये जिसमे कैमरा बेहतरीन हो, परफॉर्मेंस अच्छि हो और स्टोरेज भी अच्छि हो तो आपके लिए Vivo Y71 एक परफैक्ट स्मार्टफोन है. कैमरा में बैकग्राउंड बूके इफेक्ट्स, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट और बहोत सारे ब्यूटीफिकेशन इफ़ेक्ट जेसे कई फीचर्स है. पर आपको ये फ़ोन खरीदने से पहले Xiaomi का Redmi Note 5 को देख लेना चाहिए क्योकि वो इस फ़ोन की कीमत में काफी सारे फीचर्स देता है. तो अगर आप ऑफ़लाइन मार्किट में आप फ़ोन खरीदना पसंद करते है तो ये सही फ़ोन है.
आपकी क्या राय है नीचे कमेंट करके बताए.अगर जानकारी पसन्द आयी हो like करे और हमें follow करिए.आपके लिए Tech news ओर Tech application शेयर करूँगा. Thank you.
Tag:Vivo,Vivo Y71,AI
