10 हज़ार रुपये से कम कीमत में टॉप 5 स्मार्टफोन



10 हज़ार रुपये से कम कीमत में टॉप 5 स्मार्टफोन


आज आपको बताने वाला हु टॉप 5 स्मार्टफोन के बारे में जिसकी कीमत 10 हजार से कम हें. इससे पहले हमें फॉलो नहीं किया तो कर लीजिए क्योकि में एसी ही न्यूज़ आपके लिए लाऊंगा.

  • Redmi 5A

image source: google
Xiaomi ने देश का स्मार्टफ़ोन Redmi 5A इंडिया के मार्केट में उतारा हें. फोन में 2GB की रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB की है. Redmi 5A क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और एंड्रॉइड 7.1.2 नोगाट है. Redmi 5A में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 3000mAh बैटरी है. इसकी कीमत 4,999₹ रुपये रखी गई है. ये मोबाइल में एक कमी है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नही है.

  • 10.or D

image source: google
 10.or D स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi 5A से है. क्योकि दोनों की कीमत एक जैसी है. 10.or D स्मार्टफोन में 2GB/3GB रैम इंटरनल मैमोरी 16GB/32GB की है. 10.or D क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर ओक्टा-कोर प्रोसेसर और एंड्रॉइड 7.1.1 नोगाट है. 10.or D में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 3500 mAh बैटरी है. इसकी 2GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 4,999₹ और 3GB वाले वेरियंट कि कीमत 6,999₹ रुपये रखी गई है.

  •  Infocus Vision 3

image source: google
Infocus ने अपना बेजल लेस स्मार्टफ़ोन Vision 3 इंडिया के मार्केट में उतारा हें, जो 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो और ड्यूल कैमरा के साथ आता हें. Vision 3 में मीडियाटेक MTK6737h क्वाड-कोर चिपसेट पर क्वॉड-कोर प्रोसेसर और एंड्रॉइड 7.0 नोगाट है. Vision 3 में दो 13MP और 5MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 4000 mAh बैटरी है. इसकी कीमत 6,999₹ रुपये रखी गई है फोन में 2GB की रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB की है.

  • Redmi Y1

image source: google
Xiaomi ने अपना सेल्फी सेंट्रिक बजट फ़ोन Redmi Y1 इंडिया में लॉन्च किया हे. Redmi Y1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. Redmi Y1 में 13MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है. Redmi Y1 की बैटरी 3080mAh की है. इसकी कीमत 8,999₹ रुपये रखी गई है फोन में 3GB की रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 32GB की है. आप ये फ़ोन सेल्फी के लिए ले सकते हो.

  • Micromax Canvas Infinity

image source: google
Micromax ने भी अपना बेजल लेस स्मार्टफ़ोन Canvas Infinity इंडिया के मार्केट में उतारा हें, जो 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता हें. Canvas Infinity क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर ओक्टा-कोर प्रोसेसर और एंड्रॉइड 7.0 नोगाट है. ये स्मार्टफोन में 3GB रेम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज हे. Canvas Infinity में 13MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 2900 mAh बैटरी है. इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.
आपको न्यूज़ पसंद आयी तो नीचे फॉलो का बटन दबाए ऐसी ही और न्यूज़ देखने के लिए. 


Likes

Total Pageviews