क्या आप जानते है Wi-Fi का फुल फॉर्म

क्या आप जानते है Wi Fi का फुल फॉर्म


आप Wi-Fi का आप भरपूर फायदा उठाते होंगे पर क्या आपने कभी सोचा है इसका फुल फॉर्म क्या है. आज में आपको इस आर्टिकल में Wi-Fi क्या फुल फॉर्म और वो केसे काम करता है वो बताऊंगा.


Wi-Fi का फुल फॉर्म Wireless Fidelity होता है. असल में यह एक वायरलैस नेटवर्किंग सुविधा है, जिसे आप Wireless Local Area Network(WLAN) के नाम से जानते हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से मोबाइल, लेपटोप, कंम्यू क  टर जैसे डिवाइसों को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं. वाई-फाई एलायंस कंपनी इस वाई-फाई डिवाइस को बनाती है.

Wi-Fi में दो डिवाइस कनेक्ट होते है वो भी बिना किसी केबल के, इसके लिए वो रेडिओ फ्रीक्वेंसी का यूज़ करता हे. और उसकी फ्रीक्वेंसी 2.4GHz से 5GHz के बीच में होती है, वायरलेस नेटवर्क किसी भी डिवाइस को कनेक्टऔ करने के लिए ये एक Access Point (AP) की आवश्कनयता होती है और जिस ऐरिया से लोग वाई-फाई (Wi-Fi) से कनेक्ट होते है उसे हॉट-स्पॉट (Hotspot) कहते है.

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो हमे फॉलो करे ऐसे आर्टिकल के लिए. अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करे. 


2)  क्या आप जानते हें DJ का फुल फॉर्म

 

आजकल DJ पर डांस कोन नहीं करता लेकिन क्या आपको पता हे इसका फुल फॉर्म क्या हे. DJ का फुल फॉर्म DISC JOCKYE होता हें. DJ ग्रामाफोंन रेकॉर्ड के लिए जाने जाते थे, पर अब इसका अर्थ होता हे एक एसा व्यक्ति जो सब म्यूजिक को मिक्स करे चाहे वो सीडी हो या डिजिटल ऑडियो हो.


DJ आम तौर पर नाइट क्लब या डांस क्लब या टीवी, रेडियो प्रसारण ऑडियंस या 2010 के दशक में एक ऑनलाइन रेडियो ऑडियंस में रहते दर्शकों के लिए प्रदर्शन करते हैं. डीजे वाले सोंग को मिक्स, रिमिक्स और ट्रैक के रूप में बनाते हैं और बाद में बिक्री करके पैसा कमाते हे.

DJ के बहोत टाइप्स हे,जेसे की रेडियो डीजे, क्लब डीजे, मोबाइल डीजेऔर भी कई तरह के.DJ वाले म्यूजिक के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरणों को यूज़ करते है. रेडिओ डीजे का काम रेडियो के ज़रिये अपने दर्शको को गाने सुनना हे. अपने भी रेडियो पर कई सारे गाने सुने होंगे. क्लब डीजे वाले नाईट क्लब और बार में गाने बजाते हे.
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो हमे फॉलो करे ऐसे आर्टिकल के लिए. अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करे .


Likes

Total Pageviews