एंड्राइड के लिए 5 बेस्ट मल्टीप्लेयर गेम
अपने
फ्रेंड्स के साथ गेम खेलना का मज़ा ही कुछ और होता है. इसलिए आपके लिए में बेस्ट
गेम लेके आया है. एंड्राइड के लिए बहोत सारी गेम एप्लीकेशन प्ले स्टोर में मोजुद
है. में आपको टॉप 5
गेम बताता हु. इससे पहले आपने हमे फॉलो नहीं किया तो फॉलो कर लीजिए.
तो चलये शरु करते है.
1) 8 Ball Pool
ये
पूल गेम दुनिया की नंबर 1
पूल गेम है. इस गेम में आप अपने फ्रेंड्स को चैलेंज कर सकते है. ये
गेम में अलग अलग लेवल आएंगे. जिसे आप पूरा करके टूर्नामेंट में ज्वाइन हो सकते है.
ये गेम आपको वर्चुअल तरीके से बोल पूल का आनंद कराती है. प्ले स्टोर पर इस गेम की
रेटिंग 4.5 है.
2) Drive Ahead
क्या आपको मोंस्टर ट्रकिंग
पसंद है?
यदि हां, तो आप इस गेम को जरुर खेलना चाहिए.
इस गेम में आपके नियंत्रण में किसी अन्य मोंस्टर ट्रक को क्रेश करने जेसा महसूस
होता है, यह गेम केवल खेलें आपका प्रतिद्वंद्वी एक आभासी कार
होगी लेकिन वास्तविक व्यक्ति द्वारा नियंत्रित होगा क्योंकि यह एक मल्टीप्लेयर गेम
है. प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है.
· 3) Asphalt Airborne
Gameloft कंपनी
द्वारा बनायीं ये सबसे अच्छी कार रेसिंग गेम है. जिसे स्मार्टफोन डिवाइस के लिए
बनाया गया है. इस गेम में आप सबसे बहतरीन, बढ़िया परफॉरमेंस
वाली कार और बाइक की रेसिंग कर सकते है. इसमें आपको लोकेशन भी बहतरीन होगा. गेम के
ग्राफ़िक्स कमाल के है. इस गेम मल्टीप्लेयर मोड सेलेक्ट करके अपने फ्रेंड्स के साथ
ऑनलाइन खेल सकते है. इस गेम का रेटिंग 4.5 है.
· 4) Scrabble
यह गेम ऑनलाइन है. इसमें
आप अपने फ्रेंड्स के साथ शब्द बनाने की प्रतियोगिता है. आपको कम से कम समय में
शब्द बनाना है. इस गेम से आपकी इंग्लिश में सोचने की स्किल भी बढ़ेगी. फेसबुक से
कनेक्ट करके अपने फ्रेंड्स के साथ या टीचर के साथ भी खेल सकते हे. प्ले स्टोर में
इस गेम की रेटिंग 4.0
है.
· 5) Clash of Clans
लाखों लोगों द्वारा ऑनलाइन
खेला जाने वाला सबसे लोकप्रिय खेल है. ये गेम भी ऑनलाइन है. इस गेम में आप अपने
फ्रेंड्स का क्लेन यानि की ग्रुप बनाके खेल सकते है. आपको दुसरे ग्रुप के खेलाडियो
पर अटैक करना होता है. आप जित जायेंगे ऐसे आपकी ट्रोफी बढती जाएगी. इसके अलावा, खिलाड़ियों
को खेल के अंदर किसी अन्य सामग्री पर कब्जा कर सकते हैं. इस गेम की रेटिंग 4.6
है.
ये सभी गेम प्ले स्टोर में मोजूद है. आप
डाउनलोड कर सकते है. ये आर्टिकल पसंद आया तो हमें फॉलो
करे. एसी ही
आर्टिकल के लिए.




