जियो ने लॉन्च किए 2 नए प्लान आप भी जानिए

जियो ने लॉन्च किए 2 नए प्लान आप भी जानिए


रिलायंस जियो ने नए साल के मौके पर 2 नए प्लान लॉन्च किए है. ये प्लान आपको हैप्पी न्यू यर के तहत आएगा. बात दे रिलायंस जियो की एक इवेंट में आज ये प्लान की सिवाय और भी कई प्लान लॉन्च कर सकती है.
इनमेसे एक 199₹ रुपये वाला है जिसमे आपको 1.2 GB पर day मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी और साथमे अनलिमिटेड कालिंग फ्री
दूसरा प्लान 299₹ रुपये वाला है जिसमे आपको 2.0 GB पर day डेटा मिलेगा. इस प्लान की वेलिडिटी भी 28 दिनों की होगी और साथ मे अनलिमिटेड कालिंग भी मुफ्त होंगे. ये दोनों नए प्लान को एक्टिवेट आज रात या कल my jio वेबसाइट पे अपडेट किये जायेंगे.
आपको क्या लगता है ये प्लान आपके लिए फायदेमंद है या नही हमे कमेंट करके बताना  हमे फॉलो करें ऐसी ही न्यूज़ देखने के लिए.


 

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया 'Hello Jio' वॉयस assistant


रिलायंस जियो ने एंड्रॉइड के लिए अपने Myjio ऐप के अपडेट के साथ एक नया वॉयस assistant शुरू किया है. नए assistant को 'Hello Jio' कहा जाता है और इसे एंड्रॉइड पर Myjio ऐप के ऊपरी दाएं कोने में एक माइक आइकन के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. assistant को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है और दोनों भाषाओं के बीच स्विच कर सकते है इसके लिए टॉगल बटन हैलोजीओ स्क्रीन के राइट तरफ नीचे मौजूद है.
ऐसा प्रतीत होता है कि यह सुविधा एक चरणबद्ध तरीके से आएगी क्योंकि यह ऐप के नवीनतम अपडेट के बावजूद हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है. 'Hello Jio' assistant मोबाइल रीचार्ज, बिल भुगतान, संगीत और फिल्मों को चलाने, जैयो एप्लिकेशन लॉन्च करने, कॉल करने आदि जैसी कार्य कर सकता है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि वर्तमान में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्य क्षेत्रीय भाषाओं भी 'Hello Jio' के लिए भविष्य में उपलब्ध हो सकती है. आपको अपडेट आया हो तो हमे कमेंट करके बताए.
आप Play Store से MyJio ऐप डाउनलोड कर सकते है.
अगर ये आर्टिकल पसन्द आया हो तो लाइक करे और हमे फॉलो करें.


Likes

Total Pageviews