What's new in Xiaomi's MIUI 9! || जानिए Xioami के MIUI 9 में क्या है नया!

जानिए Xioami के MIUI 9 में क्या है नया!

 

Xioami ने को इसकी इंडिया टि्वटर हैंडल के माध्यम से पुष्टि की गई है कि MIUI 9 का स्टेबल रोम 2 नवंबर को शुरू हो जाएगा.
MIUI 9 में कई नए फीचर जोड़े गए हैं और कई पुराने फीचर को बेहतर बनाया गया है. ज्यादा तेज ऐप लोड टाउम, स्प्लिट स्क्रीन फीचर , नए डिजाइन , लॉक स्क्रीन पर शॉर्टकट, स्मार्ट फंक्शनालिटी और अन्य फीचर इसका हिस्सा होंगे
.

MIUI 9 में नए थीम के साथ-साथ लॉक स्क्रीन पर एक नया डिजाइन और टोर्च को सक्रिय करने के लिए एक नया शॉर्टकट भी लाया गया है. एंड्रॉइड 7.0 नोगट के साथ पेश की गई स्प्लिट-स्क्रीन सुविधा अब MIUI 9 में आ रही है, और आप देखेंगे कि ऐप पहले की तुलना में तेजी से लोड हो जायेगा.
MIUI 9 में नया फीचर इमेज को सर्च करना है जिसमें आपके इमेज को यूनिक कीवर्ड टाइप करके अपनी छवियों को अलग करने की क्षमता है.
Xioami चरणबद्ध तरीके से यानि की एक के बाद एक फ़ोन में MIUI 9 स्टेबल रोम को रिलीज करेगा.
इन Xioami स्मार्टफोन में आयेगा MIUI 9 स्टेबल रोम:-
  • Mi Mix 2, Mi 5, Mi 4, Mi 4i, Mi 3, Mi Max 2, Mi Max/Prime
  • Redmi Note 4, Redmi Note 3, Redmi Note Prime, Redmi 4, Redmi 4A
  • Redmi 3s/prime/plus, Redmi 2/prime
हमें comment करके बताए आपको ये ट्रिक केसी लगी.अगर जानकारी पसन्द आयी हो तो follow करिए. आपके लिए Tech tricks ओर Tech application शेयर करूँगा. Thank you 

First


Likes

Total Pageviews